डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें जीवाश्म ईंधन के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक नयी परिषद की स्थापना का प्रावधान है। यह आदेश ट्रंप प्रशासन की ऊर्जा नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना और देश को ऊर्जा स्वतंत्रता की ओर ले जाना है।आंशिक रूप से निर्यात के लिए अमेरिकी घरेलू तेल और गैस उत्पादन को बढ़ाने का काम सौंपा गया, राष्ट्रीय ऊर्जा प्रभुत्व परिषद की अध्यक्षता आंतरिक सचिव डगलस जेम्स बर्गम करेंगे। 

बर्गम ने कहा कि राष्ट्रपति इससे पहले दिन में एक लाइसेंस पर हस्ताक्षर किया लुइसियाना राज्य में कॉमनवेल्थ एलएनजी को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का निर्यात करने की अनुमति देगा, जो पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा 2024 की शुरुआत में अनुमतियों को रोकने के बाद पहला एलएनजी निर्यात अनुमोदन है। इस मौके पर श्री ट्रम्प ने कहा कि लगभग 635 मिलियन एकड़ (2.57 मिलियन वर्ग किमी) अपतटीय संघीय जल अब तेल एवं गैस विकास के लिए खुला है, जिससे नए अपतटीय तेल और गैस ड्रिलिंग पर बिडेन द्वारा आदेशित प्रतिबंध समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा, अगर आप इसे एक कंपनी के दृष्टिकोण से देखें, आप नेटवर्थ के बारे में बात करते हैं, तो उन्होंने हमारी नेटवर्थ को नष्ट कर दिया है। हम इसे वापस ला रहे हैं। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह कार्यकारी आदेश अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और देश को ऊर्जा स्वतंत्रता की ओर ले जाने में मदद करेगा। पर्यावरणविदों और अन्य समूहों ने हालांकि इस कदम की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह जलवायु परिवर्तन और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों को बढ़ावा देगा। 

ये भी पढे़ं : भारत के 119 'अवैध प्रवासियों' को लेकर 16 फरवरी को अमृतसर पहुंचेगा अमेरिकी विमान, केंद्र सरकार पर भड़के पंजाब के CM भगवंत मान? 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन
Kanpur: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब आरटीओ से मिलेगी इतने रुपये की सब्सिडी...
आंतरिक और बाहरी षड्यंत्रों के बावजूद पाकिस्तान आगे बढ़ता रहेगा : राष्ट्रपति Asif Ali Zardari 
Bareilly: बच्चा अंगूठा चूसता है तो बरतें सावधानी !
रामपुर : दहेज में कार और 20 लाख रुपये नहीं मिलने पर निकाह से किया इनकार, मंगेतर से दुष्कर्म का भी प्रयास...8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: जयपुरिया क्रासिंग पुल पर रेलवे ने रखा गार्टर, सेतु निगम के अधिकारी बोले- अब शुरू होगा ये काम...