अयोध्या: 38 घंटों से अंधेरे में है 800 आबादी वाला लक्ष्मीदासपुर, लोग बेहाल

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते 38 घंटों से 800 की आबादी वाला गांव लक्ष्मीदासपुर अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी गुरुवार को टूटा तार अभी तक नहीं जोड़ा जा सका है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के नरायनपुर फीडर अंतर्गत स्थित लक्ष्मीदासपुर के कप्तान राय, गिरजाशंकर, शिवशंकर राय, ओम प्रकाश, राम अनुज, सियाराम, राकेश प्रसाद, द्वारिका प्रसाद मोर्या, दिनेश मौर्या ने बताया कि गुरुवार को दिन में 12 बजे तेज हवा के चलते गांव के उत्तर तरफ विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया है।
तब से आज तक विद्युत आपूर्ति ठप है, जिसकी सूचना पावर हाउस से लेकर लाइनमैन तक को दी गई, परंतु अभी तक टूटा हुआ तार जोड़ा नहीं गया है। जिसके चलते तीन दिनों से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। इस बाबत अवर अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि विद्युत तार टूटने की जानकारी आज हुई है। लाइनमैन को भेजा गया है। तार को जोड़कर जल्दी विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत