एयर इंडिया ने दिल्ली-बेंगलुरू फ्लाइट की संभावना तलाशी, कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट का सर्वे कर यात्री लोड व सुविधाओं का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट में रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण के कारण एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक फ्लाइट संचालन बंद रहने के कारण विमानन कंपनियां उड़ानों के समय में बदलाव के साथ कुछ फ्लाइट कानपुर शिफ्ट करने की योजना बनी रही हैं। शुक्रवार को एयर इंडिया ने कानपुर से दिल्ली और बेंगलुरू की फ्लाइट संचालित करने के लिए चकेरी एयरपोर्ट का सर्वे किया। 

एयर इंडिया अधिकारियों की एक टीम लखनऊ से सुधीर कटियार की अगुवाई में कानपुर एयरपोर्ट पहुंची। टीम ने यहां टर्मिनल, यात्री प्रतीक्षालय, सुविधाएं एवं रनवे की व्यवस्था का जायजा लिया। कानपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों से बेंगलुरू एवं दिल्ली के यात्री लोड की जानकारी ली। यह भी पता किया कानपुर से सबसे ज्यादा यात्री लोड किस शहर के लिए मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक कानपुर से बेंगलुरू एवं दिल्ली की चार फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। 

मार्च माह में ही आकासा एयरलाइंस ने भी परीक्षण के तौर पर अपनी फ्लाइट कानपुर से शुरू करने की तैयारी कर रखी है। एयर इंडिया के अधिकारी सुधीर कटियार ने अमृत विचार संवाददाता को बताया कि कानपुर एयरपोर्ट पर सुविधाएं तो सभी हैं, दिक्कत नही हैं, लेकिन सर्वे का मतलब यह नहीं है कि फ्लाइट चलाई ही जाएंगी। वर्तमान में कानपुर से एक फ्लाइट दिल्ली, दूसरी मुंबई, तीसरी   सप्ताह में तीन दिन बेंगलुरू और चौथी हैदराबाद के लिए सप्ताह में चार दिन चलती है। हैदराबाद की एक अतिरिक्त  फ्लाइट प्रत्येक बुधवार को उड़ान भरती है, लेकिन इसका शेड्यूल इसी माह के अंत तक ही है।

यह भी पढ़ें- वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट का विरोध, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड छेड़ेगा बहुजन एलांयस के साथ मिलकर आंदोलन

 

संबंधित समाचार