कानपुर में समाधान दिवस में भूमाफिया कहकर गिरा युवक...बेहोश होने पर अधिकारियों में मचा हड़कंप, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। हमीरपुर जिले के भरूआ सुमेरपुर निवासी दीपांशु कसौधन शिकायत करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। घटना के बाद उनके भाई दीपक कुमार ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या उनके भाई को भूमाफियाओं से मरवा डालेंगे। 

मामला वर्ष 2021 का है, जब दीपांशु ने घाटमपुर तहसील के सजेती थाना क्षेत्र में रामपुर स्थित गाटा संख्या-1365 खा को जयकरन से खरीदा था। दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने जमीन पर लोहे के एंगल लगा दिए थे। दीपक के अनुसार, तहसील अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं ने रात के अंधेरे में एंगल उखाड़ दिए और जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। 

पीड़ित परिवार लगातार तहसील अधिकारियों से गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाधान दिवस में दीपांशु के बेहोश होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत युवक को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना प्रशासनिक उदासीनता और भूमाफियाओं के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मकड़ीखेड़ा का जलभराव होगा दूर, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश...

 

संबंधित समाचार