Kannauj: पं. चंद्रबली एंड संस पर 80 घंटे तक चली आयकर की जांच, दस्तावेज ले गयी टीम, बरामदगी पर कुछ नहीं बोले अफसर
कन्नौज, अमृत विचार। पं चंद्रबली एंड संस पर जारी आयकर विभाग की जांच करीब 80 घंटे बाद चौथे दिन पूरी हो गयी। सुबह सभी टीमें निकल गयीं और एक टीम दोपहर बाद तक आशा ग्रुप से जुड़े एक भाई के यहां जांच के लिये रुकी रही। इसके बाद यह टीम भी चली गयी। जाते समय टीम के लोगों ने कैश आदि की बरामदगी को लेकर कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया। कुछ दस्तावेज साथ ले जाने की बात जरूर कही।
बता दें कि एसएनके पान मसाला समूह व उससे जुड़े सप्लायर्स के यहां बुधवार को आयकर विभाग ने देशव्यापी छापा मारा था। इसकी जद में समूह को इत्र-कंपाउंड सप्लाई करने वाली पं चंद्रवली एंड संस फर्म भी आ गयी। सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की टीमों ने घर, कारखानों, कोल्ड स्टोरेजों, होटल्स व स्कूलों में एक साथ छापा मारा था। यहां आयकर में हेराफेरी व काला धन होने की आशंका में जांच शुरू की।
इधर एसएनके समूह के प्रतिष्ठानों पर जांच में काली कमाई को बोगस फर्मों व एलएलपी के जरिये एक नंबर में बनाने का पता चला। साथ ही नोएडा, दिल्ली, कानपुर में प्लाट, फैक्ट्री आदि खरीदने या बनवाने का भी पता चला। इसको आधार बनाकर टीम ने यहां जांच का दायरा भी बढ़ा दिया था। शनिवार को सुबह तक जांच का काम पूरा हो गया और अफसर टीमों को लेकर रवाना हो गये। एक टीम आवास पर रुक गयी।
बताया गया कि आशा ग्रुप से जुड़े एक भाई के यहां जांच का काम पूरा नहीं हुआ है। दोपहर बाद यहां भी जांच पूरी कर टीम रवाना हो गयी। इस दौरान टीम से जुड़े एक सदस्य से कैश आदि की बरामदगी को लेकर सवाल किया तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। यद्यपि जरूरी दस्तावेज साथ ले जाने की बात कही। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि टीम ने नगदी आदि बरामद की है, जिसे एसबीआई की मुख्य शाखा में जमा करवा दिया है।
