Kannauj के बहादुरपुर मझिगवां व उदैतापुर के प्रधान सम्मानित, 10 मानकों पर खरे उतरे, डीएम ने किया उत्साहवर्धन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। जनपद के दो प्रधान गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में परेड में बुलाए गए थे। उनको 10 मानकों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल ने बताया कि 26 जनवरी को भारत सरकार ने विकास खंड सौरिख क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां के प्रधान मुदमंगल सिंह व कन्नौज की ग्राम पंचायत उदैतापुर के प्रधान संतराम को सम्मानित किया गया था। 

शनिवार को डीएम व सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने दोनों प्रधानों को सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जनपद में नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायतों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाये। पाण्डु नदी का जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र प्रक्रिया पूरी की जाये। नदी में चेकडैम व्यवस्था कराई जाये। सिंचाई विभाग के सहयोग से ड्रोन सर्वे हो। उन्होंने कहा कि जनपद में 04 विलेज हाट का कार्य पूर्ण होकर एक का उद्घाटन भी हो गया है। सभी विलेज हाटों का निर्माण जल्द पूरा कराकर सोलर/ स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। डीएम ने कहा कि ऐसे खेल मैदान जिनका निर्माण पूरा हो चुका है, वहां मैच कराकर उद्घाटन किया जाये। बैठक में परियोजना अधिकारी रामऔतार सिंह, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश मौजूद रहे। 

हर्बल गार्डन विकसित करने पर जोर

सामुदायिक बागवानी में पौधरोपण के लिये गड्ढे खोदाई का कार्य शुरू करने के निर्देश भी डीएम ने दिये। हर्बल गार्डन के लिये अच्छे से प्लान तैयार करें। जहां पर हेल्थ फैसिलिटी हो वहां पर हर्बल गार्डन विकसित किया जाये। कहा कि जितनी भी गौशालाएं हैं सभी में गोवंश संरक्षित होना चाहिए। जिन क्षेत्रों में निराश्रित गोवंशों की समस्या है वहां पर अभियान चलाकर गोवंशों को पकड़कर गोशाला में संरक्षित किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना की रैंक में सुधारने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: जूते पहनकर परीक्षा दे सकेंगे परीक्षार्थी, केंद्र पर तलाशी के बाद कक्ष तक जा सकेंगे

 

संबंधित समाचार