Kanpur: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ और वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के कल्याणपुर और काकादेव थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ और वृद्ध ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने फंदे पर लटकते शवों को देखा तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
     
कल्याणपुर के मिर्जापुर के रहने वाले 40 वर्षीय उमाशंकर पेंटिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी दीनू, बेटा अनुज और बेटी अराध्या है। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2013 में शादी हुई थी। काम न मिलने के कारण आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा था। इस कारण देर रात सभी लोगों ने खाना खाया इसके बाद सोने चले गए। शनिवार सुबह जब उठे तो उमाशंकर का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। 

इसी प्रकार काकादेव थानाक्षेत्र में रामचरण की मडैया निवासी 60 वर्षीय रामकुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में पत्नी कुसुमा, बेटे दीपक और अंकित हैं। उन लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात तब सब कुछ ठीक था। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जिस कारण जान दे दी। वह लोग खुद सदमे में हैं। वहीं फोरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ जांच कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस दोनों के घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, पत्नी समेत चार दोषियों को मिला आजीवन कारावास

 

संबंधित समाचार