मुरादाबाद: नाबालिग का अपहरण कर लगाया सामूहिक रेप का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण गांव में तनातनी का माहौल 

डिलारी, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण गांव में तनातनी का माहौल  है। गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की दोपहर परचून की दुकान से जरूरी सामान खरीदने गई थी। चार युवक कार से आए और किशोरी को मुंह में कपड़ा ठूस कर जबरन कार में डालकर ले गए। 

जिसको ग्रामीणों ने देख लिया, देर शाम तक किशोरी के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। ग्रामीणों ने किशोरी के अपहरण के बारे में परिजनों को बताया। आरोप है कि जंगल में झोपड़ी में पूरी रात रखा और सामूहिक दुष्कर्म किया गया। किशोरी को अस्त व्यस्त हालत में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे आबादी के पास छोड़कर दरिंदे भाग गए। घर जाकर किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है। पीड़िता के परिजनों ने थाना डिलारी पहुंचकर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिल गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। थाना प्रभारी डिलारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जो तथ्य पाए जाएंगे उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर दिव्यांग युवक से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार