संभल के दीपा सराय का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में गिरफ्तार, खंगाले जा रहे कनेक्शन
शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि 2012 में संभल से हो गया था फरार ,दिल्ली पुलिस ने 2015 में मुकदमा दर्ज कर 2016 में कर दिया था भगोड़ा घोषित

आतंकी संगठन एक्यूआईएस से जुड़ गया था उस्मान, खंगाले जा रहे उसके कनेक्शन
संभल, अमृत विचार। संभल के दीपा सराय निवासी मोहम्मद उस्मान के पाकिस्तान जेल में बंद है। पाकिस्तान से मोहम्मद उस्मान के बारे में तस्दीक करने के संबंध में पत्र आने के बाद यह जानकारी सामने आई। इसके बाद स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संभल के आतंकी कनेक्शन की फाइल खंगालनी शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस ने कहा है कि मोहम्मद उस्मान 2012 में संभल से फरार हो गया था। वह आतंकी संगठन एक्यूआईएस से जुड़ गया था और 2016 में दिल्ली पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। दीपा सराय के ही रहने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी सनाउल हक उर्फ आसिम उमर को 2019 में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया था।
संभल के दीपा सराय निवासी मोहम्मद उस्मान के पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद होने के बाद पाकिस्तान ने जानकारी मांगी तो भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संभल पुलिस से जानकारी मांगी। तब उसके संभल से फरार होने के बाद आतंक की राह पर चले जाने की बात सामने आई।
पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पाकिस्तान के लाहौर की सेंट्रल जेल में बंद संभल के अजमल रोड दीपा सराय मोहम्मद उस्मान उर्फ अब्दुल रहमान उर्फ पनीत के वेरीफिकेशन को लेकर पत्र मिलने के बाद उस्मान के परिवार से जानकारी की गई तो पता चला कि उस्मान 2012 में संभल से फरार हो गया था। उससे पहले वर्ष 2000 में भी वह संभल से फरार हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद वापस आ गया था।
इसके बाद वह 2012 में गया तो फिर वापस लौटकर नहीं आया। पता चला कि संभल से फरार होने के बाद मोहम्मद उस्मान अल कायदा के संगठन एक्यूआईएस से जुड़ गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2015 में उस्मान और 16 अन्य के खिलाफ यूएपीए सहित तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 2016 में दिल्ली पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले 23 सितंबर 2019 को अमेरिका की ड्रोन स्ट्राइक में अंतरराष्ट्रीय आतंकी एक्यूआईएस चीफ सनाउल हक उर्फ आसिम उमर था मारा गया था। सनाउल हक भी संभल के दीपा सराय का ही रहने वाला था।
ये भी पढ़ें : संभल: मृतकों का बीमा कराकर क्लेम हड़पने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, आशा वर्कर भी शामिल