मुरादाबाद : लव जिहाद का शिकार हुई 10वीं की छात्रा, अगवा कर ले गया युवक

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की, घटना से क्षेत्र में तनाव

मुरादाबाद : लव जिहाद का शिकार हुई 10वीं की छात्रा, अगवा कर ले गया युवक

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के सोनकपुर थाना क्षेत्र में कक्षा 10 की छात्रा को दूसरे समुदाय का युवक अपने साथ ले गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। हिंदू पक्ष का कहना है कि कुछ ही महीनों में यह हिंदू लड़की को अगवा करने का दूसरा मामला है। बीते 6 माह पहले भी एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को अगवा किया फिर उसका धर्म बदलवाकर उससे निकाह कर लिया था। जिसके बाद से यहां हिंदू समाज में आक्रोश है। अगवा की गई लड़की का 4 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। ऐसे में गांव में धीरे-धीरे लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा 11 फरवरी से लापता है। छात्रा की मां का कहना है कि गांव में ही रहने वाले कय्यूम का बेटा दिलशाद उनकी बेटी को अगवा करके ले गया है। मां ने बताया कि 11 फरवरी को सुबह 8 बजे उनकी बेटी घर से स्कूल के लिए गई थी। वह सोनकपुर के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। स्कूल से आने के बाद छात्रा पहुंची और एक किताब लेने की बात कहकर घर से निकल गई। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है। मां का कहना है कि गांव में रहने वाले कय्यूम के बेटे दिलशाद को उसकी बेटी को साथ ले जाते देखा गया है। 

इस घटना से गांव में रहने वाले हिंदू परिवार आक्रोशित हैं। गांव में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि कय्यूम के परिवार का ही एक लड़का पहले भी गांव की हिंदू लड़की को चंडीगढ़ से अगवा कर लाया था। इसके बाद उसने लड़की का धर्म बदलवाकर उससे निकाह कर लिया था। लड़की मुस्लिम नाम के साथ इसी गांव में मुस्लिम परिवार में रह रही है। यह पूरे गांव के लिए बेइज्जती की बात है। गांव के लोगों का आरोप है कि इसी तरह इस लड़की को भी अगवा करके उसका धर्म बदलवाने की साजिश है। वहीं एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें लड़की की तलाश में जुटी हैं। फिलहाल लड़की के बारे में कुछ पता नहीं चला है। जल्द की लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: नाबालिग का अपहरण कर लगाया सामूहिक रेप का आरोप