पीलीभीत: विदेश भेजने वाले 4 ठगों पर FIR, 13 लाख का लगाया चूना, युवक की बना दी ग्रेजुएशन की फर्जी मार्कशीट

माधोटांडा, अमृत विचार: विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से तेरह लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पहले बतौर एडवांस पांच लाख रुपये लिए और फिर फर्जी शैक्षणिक अभिलेख बनवाकर दे दिए। जिससे घबराकर पीड़ित ने विदेश जाने से इन्कार कर दिया था। तब घर जाकर आरोपियों ने धमकाते हुए आठ लाख रुपये और ले लिए। पुलिस ने चार जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
माधोटांडा थाने में दी गई तहरीर में ग्राम वीरखेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने काम से पूरनपुर गए थे। वहां पर उन्हें ग्राम गुलडिया करनपुर निवासी मलकीत सिंह, घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर निवासी रविंद्र सिंह, ग्राम भैरोखुर्द निवासी परमवीर सिंह और शाहजहांपुर जनपद के कस्बा पुवायां निवासी नरेंद्र पांडेय मिले। ये लोग अपनी एजेंसी के जरिए लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियो ने कहा कि वह विदेश भेजकर लोगों की नौकरी लगवाते हैं।
अगर कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहता हो तो बता देना। इस पर छोटे भाई पवनदीप सिंह को विदेश भेजकर वहां अच्छी नौकरी लगवाने की बात चली। आरोपी नरेंद्र ने कहा कि वह पूरी व्यवस्था करा देंगे। बीस लाख रुपये खर्च बताया। दो तीन दिन के बाद पवनदीप सिंह की आईडी, पासपोर्ट व अन्य कागजात पांच लाख रुपये नकद बतौर एडवांस आरोपी मलकीत सिंह आकर ले गया। कहा कि पीड़ित के भाई को यूके भेजने की तैयारी की जा रही है। उसके कागजात तैयार कराए जा रहे हैं। कुछ दिन बाद आरोपियों ने मिलकर भाई के समस्त अभिलेख दे दिए। जिसमें कक्षा नौ पास पवनदीप का ग्रेजुएशन व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र थे।
कूटरचित दस्तावेज देखकर वह घबरा गए। सारी बात घर पर बताई। इसके बाद परिवार वालों ने छोटे भाई को विदेश भेजने से मना कर दिया। जब आरोपियों से रुपये वापस मांगे गए तो कहा कि वह घर आकर बात करेगा। 14 फरवरी को आरोपी पीड़ित के घर आए और गाली-गलौज की। धमकाते हुए सीने पर तमंचा टेक दिया। बकाया रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जान बचाने की खातिर घर पर रखे आठ लाख रुपये मलकीत सिंह व उसके साथियों को दे दिए। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खुलते ही हाथ में आ गई खिड़की, ADM बोलीं- ये नगर पंचायत है या कूड़ा घर..खूब लगी ईओ की फटकार