पीलीभीत: खुलते ही हाथ में आ गई खिड़की, ADM बोलीं- ये नगर पंचायत है या कूड़ा घर..खूब लगी ईओ की फटकार
माधोटांडा, अमृत विचार: नगर पंचायत कलीनगर का निरीक्षण करने पहुंची एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया बदतर हालात देख दंग रह गई। जिस तरफ नजर डाली, अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। हद तब हो गई जब कार्यालय की खिड़की खुलवाई गई तो वह कर्मचारी के हाथ में ही आ गई। फिर एडीएम ने ईओ की जमकर फटकार लगाई।
कर्मचारी जर्जर खिड़की को संभालने की नाकाम कोशिश करते रहे। फिर एडीएम ने ईओ से कह दिया कि अपनी खिड़की पकड़ो। इसे उतारकर नीचे रख को। अन्य अव्यवस्थाओं पर भी जमकर फटकारा। एडीएम की सख्ती से मामला चर्चा का विषय बना रहा।
एडीएम ऋतु पूनिया टीम के साथ शनिवार दोपहर को नगर पंचायत कलीनगर में औचक निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ एसडीएम देवेंद्र सिंह भी थे। परिसर की सफाई व्यवस्था देखी तो संतोषजनक नहीं थी। इसके बाद वाहन पार्किंग भी बेतरतीब मिली। एडीएम निरीक्षण करते हुए कार्यालय में गई। यहां और भी बदतर हालात थे।
पर्दा हटवाकर खिड़की खुलवाई। जिसके बाद लचर व्यवस्था की असल हकीकत उजागर हो गई। पहले तो खिड़की खुल ही नहीं रही थी। कर्मचारी ने जोर लगाकर खिड़की खोली तो एक तरफ का हिस्सा उखड़कर हाथ में आ गया। फिर तो एडीएम का पारा चढ़ । उन्होंने ईओ की जमकर फटकार लगाई।
कहा कि लो जाकर अपनी खिड़की पकड़ लो। इसे उतारकर रख लो। फिर पूछा कि वेतन मिलता है। पता है वेतन काम करने पर मिलता है। कार्यालय का ये हाल तो क्षेत्र की स्थिति कैसी होगी। एसडीएम को इसे खुद देखने और रिपोर्ट मांगी। निरीक्षण में सामने आई कमियों को तीन दिन में सुधारने के निर्देश दिए। इसके अलावा अभिलेख भी देखे और उनको भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। एडीएम ने यह भी कहा कि ये नगर पंचायत है या कूड़ा घर।
