Unnao: ट्रक में पीछे से घुसी निजी बस, 6 श्रद्धालु हुए घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

औरास, उन्नाव, अमृत विचार। गाजियाबाद से अयोध्या जा रही एक निजी बस ट्रक में पीछे से घुस गई। इसमें बस सवार 6 श्रद्धालु घायल हो गए। यूपीडा की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर सीएचसी पहुंचाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइड्रा से हटवाकर टोल प्लाजा पर खड़ा कराया। तब एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य हुआ। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस चालक को झपकी आना माना जा रहा है।
बिहार प्रांत के जिला मधुबनी थाना लौकहा के महेशे गांव निवासी देवकुमार (49) पुत्र स्व. जगदेव, कामत रत्ती, कला देवी (50), पड़ोसी लालबाबू (47), मंतोरी देवी (36), निर्मला (45) व गाजियाबाद के दीन दयाल पुरी नंद गांव निवासी शांती देवी (60) पत्नी लक्ष्मीकांत सहित 60 यात्री निजी बस से गाजियाबाद से अयोध्या में रामलला के दर्शन कर प्रयागराज महाकुंभ जाने को निकले थे।
रविवार भोरपहर पांच बजे बस चालक वीरू निवासी कविनगर गाजियाबाद को बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गौरिया-राजाखेड़ा गांव के बीच अचानक झपकी लग गई। इससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इसके बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायलों को औरास सीएचसी भेजा। जहां से शांति को गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से एक लेन पर यातायात थम गया। हाइड्रा से उन्हें हटाकर टोल प्लाजा में खड़ा कराया गया। जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ।
यह भी पढ़ें- उन्नाव में बम-बम भोले का जयघोष, पैरों में घुंघरू बांधकर निकले कांवड़िये