बाराबंकी: प्रेमी की शादी रोकने के लिए धरने पर बैठी युवती, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रेमी की शादी न हो इसके लिए एक युवती एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। उसकी मांग थी कि प्रेमी की शादी न हो सके। युवती एक शादी का सर्टिफिकेट भी दिखा रही है। हालांकि युवती के शादी के दावे को कोर्ट इनकार कर चुका है।  

लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरदही की रहने वाली युवती आंचल रविवार को एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि सत्यम पटेल पुत्र अशोक कुमार निवासी जैसाना मजरे चकसार थाना सतरिख ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बाद में 5 जून 2023 को जय श्री वेलफेयर सोसाइटी, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में उसकी शादी करा दी गई, लेकिन ससुराल वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहे और धमकी दे रहे हैं।

इधर युवती को पता चला कि युवक की दूसरी शादी की तैयारी हो रही है, तो वह एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। उसकी मांग है कि युवक की दूसरी शादी न होने दी जाए। इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि युवती की शादी के प्रमाण पत्र को कोर्ट ने इनकार कर दिया है। दुराचार का आरोपी युवक पहले ही जेल जा चुका है। अब वह जमानत पर बाहर आया है। जब इन दोनों की पहले शादी ही नहीं हुई तो युवक का विवाह रोका जाना संभव नहीं। सत्यम ने भी पहले शादी से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: लोधेश्वर महादेव धाम में बढ़ने लगा कांवड़ियों का जत्था, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम  

संबंधित समाचार