बाराबंकी: लोधेश्वर महादेव धाम में बढ़ने लगा कांवड़ियों का जत्था, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल लोधेश्वर महादेव धाम में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कांवड़ियों का जत्था आराध्य के दर्शन को मंदिर की ओर बढ़ने लगा है। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र अवस्थी ने बताया कि महाशिवरात्रि मेला आज से शुरू हो गया, जो 26 फरवरी तक चलेगा। गत 13 फरवरी को पहली कांवड़ मंदिर में चढ़ाई गई, जो इस पवित्र यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। एकादशी और द्वादशी के दिन कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व रहेगा। महाशिवरात्रि पर लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, ग्वालियर, झांसी और जालौन समेत कई राज्यों से श्रद्धालु पैदल यात्रा कर लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते रहेंगे। भक्त पवित्र गंगाजल अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं।
इस वर्ष महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर हर-हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण धाम गूंज उठेगा। भक्तगण भगवान भोलेनाथ की आराधना कर शिव कृपा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। शुक्रवार से ही भक्तों का महादेवा पैदल पहुंचना शुरू हो गया, जो निरंतर जारी है।
रास्ते से अंजान कांवरिया पहुंचे हाईवे
महादेवा आने वाले कांवरियों की संख्या हर साल बढ़ती ही जाती है और नए भक्त जुड़ते रहते हैं। इसीलिए अधिकांश को पुराने रास्ते की जानकारी नहीं है। यही वजह है कि इस बार काफी कांवरिए लखनऊ अयोध्या हाईवे होकर भी महादेवा की ओर बढ़ रहे हैं, जो कम जोखिम भरा नहीं है। पुराना रास्ता अब तक का सबसे सुरक्षित रास्ता है। इन्हें हाईवे पर जाने से बचाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने जरूरी हो गए हैं।
एएसपी ने की ब्रीफिंग
महादेवा चौकी परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने रविवार को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए मेला क्षेत्र को 4 जोन 8 सेक्टर में बांटा गया है। पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही फायर सर्विस, एटीएस, बीटीएस लगाई जा रही है। स्वयंसेवी संगठन भी सेवार्थ आगे आ रहे हैं। ड्रोन से निगरानी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए कड़ी नजर रखी जाएगी। रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने के साथ ही मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।