रामपुर: दो दिन बाद आनी थी बरात, दुल्हन से रेप का वीडियो हुआ वायरल तो दूल्हे का शादी से इन्कार
सैदनगर, अमृत विचार। युवती से रेप का वीडियो वायरल हुआ तो सनसनी फैल गई। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवती की दो दिन बाद बरात आनी थी। युवती के प्रेमी ने युवती का दुष्कर्म का वीडियो वायरल किया तो सनसनी फैल गई।
पड़ोस के ही प्रेमी युवक ने कुछ दिन पहले युवती के साथ उसके साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाया था। आरोपी ने वीडियो को युवती के मंगेतर के अलावा गांव में अपने कुछ यार दोस्तों को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देखते ही युवती का मंगेतर अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंच गया। बरात लाने से साफ इन्कार कर दिया। पहले तो गांव में ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। थाने पहुंचे युवती के परिजनों ने पूरा माजरा पुलिस को बताया तो उनके होश उड़ गए। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना अध्यक्ष करम सिंह पाल ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: विवाहिता से दहेजा में मांगा iPhone और कार...अब 16 लोगों पर FIR
