लखनऊ गोल्फ लीगः जीएस एक्सप्रेस और स्पीड चार्जर्स ने मारी बाजी, सुशांत मिश्रा और जेपी सिंह सियाल का बेहतरीन प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ गोल्फ लीग में रविवार को स्पीड चार्जर्स और जीएस एक्सप्रेस ने जीत दर्ज की जबकि रामस्वरूप टाइगर्ज और मुलिगेटर्स का मुकाबला बराबरी पर रहा।

लखनऊ गोल्फ क्लब में चल रही लीग में रविवार को स्पीड चार्जर्स का मुकाबला फेयरवे टाइगर्स से हुआ। इसमें स्पीड चार्जर्स 3-2 से विजयी रहा। स्पीड चार्जर्स के सुशांत मिश्रा और कप्तान अजय चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फेयरवे टाइगर्स के जेपी सिंह सियाल और गौतम चोपड़ा के खिलाफ 5-4 से मैच जीत दर्ज की। सीए नितिन खन्ना और संदीप नारायण ने भी फेयरवे टाइगर्स के वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और रोहन बानबी को हराया। अंतिम मैच में फेयरवे टाइगर्स के राजीव श्रीवास्तव और संदीप अग्रवाल ने स्पीड चार्जर्स के आदि जैन और आदित्य प्रताप सिंह का मैच बराबरी पर छूटा।

जीएस एक्सप्रेस ने अमेजिंग ओरिजिन्स पर 4-1 से जीत दर्ज की। जीएस एक्सप्रेस के अवधेश प्रताप सिंह और केके श्रीवास्तव ने अपने वेटरन वर्ग के मैच में अमेजिंग ओरिजिन्स के डॉ. इरशाद अली और डॉ. अशोक शर्मा को 4-2 से हराया। जीएस एक्सप्रेस के अजय कत्याल और संजीव कुमार ने अमेजिंग ओरिजिन्स के राघव जग्गी और नीरज गुप्ता को हराकर जीत पक्की की। अमेजिंग ओरिजिन्स की एकमात्र जीत तब हुई। ब्रिगेडियर रवि कपूर और संजीव जगत टंडन ने जीएस एक्सप्रेस के अजय अग्रवाल और सुधाकर रस्तोगी को 8-6 के अंतर से हराया। रामस्वरूप टाइगर्ज और मुलिगेटर्स का मुकाबला 2.5-2.5 से बराबरी पर रहे।

यह भी पढ़ेः लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी Lucknow Supergiants

संबंधित समाचार