Delhi Stampede: दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय सक्रिय...अमृत स्नान को देखते हुए इन 7 ट्रेनों को किया गया निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय सक्रिय हो गया है। 26 फरवरी के अमृत स्नान को देखते ट्रैक ओवरलोड न हो, इसलिए पारिचालनिक कारण बताकर 7 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। महाबोधि सहित कई ट्रेनें आंशिक निरस्त व कई के रूट बदले गए हैं। 

- 01297 महाबोधि एक्सप्रेस 16 फरवरी को निरस्त 
- 12427 रीवा एक्सप्रेस 16 फरवरी को नहीं चलेगी
- 12367 भागलपुर एक्सप्रेस भी 16 को निरस्त 
- 12398 महाबोधि एक्सप्रेस 16 रहेगी निरस्त
- 12368 भागलपुर एक्सप्रेस 16 को रद 
- 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस 16 फरवरी को रद 
- 12878 रांची एक्सप्रेस 16 फरवरी को निरस्त

कालिंदी कानपुर में होगी टर्मिनेट

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि भिवानी से प्रयागराज के बीच चलने वाली 14147-14148 कालिंदी एक्सप्रेस 17 फरवरी को सेंट्रल स्टेशन आकर टर्मिनेट होगी और यहीं से पूर्व शेड्यूल के मुताबिक सोमवार को भिवानी के लिए रवाना होगी। 

जोगबनी, महानंदा का बदला रूट 

एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि 12488 जोगबनी और 15483 महानंदा एक्सप्रेस अभी तक फतेहपुर होकर चलती थी। यह ट्रेनें 16 फरवरी को बाराबंकी रास्ते चलेंगी। बाकी आठ ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा, क्योंकि प्रयागराज और कानपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ क्षमता से कई गुना अधिक है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...

संबंधित समाचार