आज से जा सकेंगे हल्के वाहन: लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे का इतने फीसद काम पूरा, इस महीने से शुरू हो जाएगा भारी वाहनों का परिचालन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से लखनऊ तक बन रहे एक्सप्रेस वे पर अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में हल्के वाहन दौड़ने लगेंगे। फिलहाल ट्रॉयल के लिए हल्के वाहनों का आवागमन होगा। मई तक यह एक्सप्रेस वे पूर्ण रूप से बन जाएगा तब परीक्षण की जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे जून में भारी वाहनों के लिए भी खोला जाएगा। 

फिलहाल एक्सप्रेस वे के ग्रीन फील्ड हिस्से का काम 82 फीसद पूरा हो गया है। एलिवेटेड हिस्से का काम भी 85 फीसद तक हो गया है जो मार्च में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस पर हल्के वाहन दौड़ेंगे। इस एक्सप्रेस वे को नेशनल एक्सप्रेस वे छह के नाम से जाना जाएगा।

कानपुर से लखनऊ तक आवागमन आसान नहीं है। इस मार्ग पर कबरई, हमीरपुर, महोबा, झांसी ,उरई से गिट्टी और मौरंग लदे ट्रकों के आवागमन की वजह से भारी जाम लगता है। कई बार तो लोग दो से ढाई घंटे तक फंस जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ही एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। 

छह लेन का एक्सप्रेस वे भविष्य में आठ लेन तक किया जा सकेगा क्योंकि इसके स्ट्रक्चर भविष्य में दो लेन विस्तार को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं। 63 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे में 18 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलिवेटेड है। इसका 85 फीसद कार्य पूरा हो गया है जबकि 45 किलोमीटर हिस्सा ग्रीन फील्ड है। ये कार्य भी 82 फीसद से अधिक हो चुका है। एलिवेटेड हिस्से का काम मार्च में हर हाल में पूरा हो जाएगा। 

ऐसे में छोटे वाहन इस पर अप्रैल से दौड़ेंगे। यह जानकारी दो दिन पहले लखनऊ आए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी दे दी गई थी। इस एक्सप्रेस वे में तीन बड़े, 28 छोटे पुल बन रहे हैं। 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की योजना है।

ये भी पढ़ें- औद्योगिक क्षेत्रों में निजी कंपनी उठाएगी कूड़ा: कानपुर नगर निगम से इसलिए वापस लिए गए...

संबंधित समाचार