भूकंप से पहले Google का ये फीचर करता है अलर्ट, जानें कैसे कर सकते हैं Install

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। सोमवार सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप से दिल्ली एनसीआर में जोरदार झटके महसूस हुए। भूकंप का ये झटका इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर आ गए। दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, सोनीपत और मेरठ तक भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 बतायी गई। वहीं दिल्ली के बाद बिहार में भी ढाई घंटे बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। हालांकि, इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। 


गूगल पिछले दिनों ही स्मार्टफोन में Earthquake detector फीचर लाया है, जो कि भूकंप आने का अलर्ट जारी करता हैं। इस फीचर को आप भी बड़ी आसानी से अपने फोन में ऑन कर सकते हैं। ये अलर्ट सिस्टम जिसे Android Earthquake Alerts System भी कहते हैं। ब्राज़ील में इस फीचर को बंद कर दिया गया है, लेकिन भारत सहित कई देशो में ये फीचर गूगल में उपलब्ध हैं। बता दें Android smartphone users अपने फोन में इस सिस्टम को आसानी से सेटिंग में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। 

नीचे दिए गए Steps को करें फॉलो
 

-सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर अपनी सेटिंग में जाये। 

-इसके बाद वह सेफ्टी एंड इमरजेंसी पर टैप करें। 

-यहां Earthquake Alerts वाला ऑप्शन आपको दिख जायेगा।  

-इस पर टैप कर इसे इनेबल कर ले। 

-इसको स्मार्टफोन में ऑन करने के बाद यूजर को भूकंप की जानकारी मिलने लगेगी। 

आपको बता दें कि यह सिस्टम 4.5 की तीव्रता से ज्यादा होने पर ही अलर्ट मोड काम करता हैं। कम तीव्रता पर यह किसी प्रकार के भूकंप की जानकारी नहीं देता है। 


आखिर कैसे काम करता हैं इसका पूरा सिस्टम, जानिए!

गूगल ने बताया है कि कंपन होने पर स्मार्टफोन में मौजूद एक्सीलरोमीटर (Accelerometer) नाम का सेंसर यूजर को अलर्ट भेजने लगता हैं। ( यह सेंसर सभी स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाता है | इसे ग्रेविटी सेंसर भी कहा जाता है। यह सेंसर मोशन जेस्चर को भी डिटेक्ट करता है। ) इससे स्मार्टफोन यूजर को भूकंप की तीव्रता सहित आस-पास के भूकंप की जानकारी भी मिलती हैं। गूगल के अनुसार इंटरनेट के सिग्नल्स भूकंप की गति से ज्यादा तेज होते हैं। जिसकी वजह से भूकंप का अलर्ट मिलता हैं और यूजर जानकारी मिलते ही किसी सुरक्षित स्थान पर जा सकता है। 

 

यह भी पढ़ेः Hardoi News: केक कटा, डीजे की धुन पर झूमे लोग, अनोखे अंदाज में मनाया गया दो बकरियों का बर्थडे