प्रतापगढ़ पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप : सवर्ण आर्मी ने City Magistrate को सौंपा ज्ञापन
Gonda, Amrit Vichar : प्रतापगढ़ जिले में सवर्ण समाज के सत्याग्रहियों के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज सवर्ण आर्मी ने प्रतापगढ़ पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में एक 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को जब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले को लेकर सवर्ग आर्मी के कार्यकर्ता थाना महेशगंज गए थे। इससे नाराज होकर पुलिस ने सवर्ण आर्मी के सह-समन्वयक व विस्तारक ठाकुर शिवम सिंह समेत 27 नामजद तथा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया। सुरेंद्र तिवारी का कहना है कि पुलिस ने यह कार्रवाई केवल अपनी कमी छिपाने तथा समाज को भयभीत करने के लिए की है।
पीड़ित परिवार ने मामले की विवेचना कर रहे दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से घटनाक्रम को संज्ञान में लेकर सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने तथा जातिगत द्वेष के कारण कर्यकर्ताओं के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमें को खत्म किए जाने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में आशीष पांडेय, नंदन दुबे, वेद प्रकाश मिश्रा, अंजनी मिश्रा, दिनेश शुक्ला, विनय मिश्रा, अनिल शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, पवन ठाकुर, अनिल दुबे, दद्दन शुक्ला, रवि गर्गवंशी, कुलदीप शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Gonda News : वैवाहिक समारोह का खाना खाने से 50 से अधिक बीमार, दो की हालत गंभीर
