Kanpur के अस्पताल में वीगो लगाने से प्रसूता को हुआ गैंगरीन, हाथ काटना पड़ा, नहीं बच सकी जान, इलाज में लापरवाही का आरोप
कानपुर, अमृत विचार। गर्भवती को नर्सिंगहोम में गलत तरीके से वीगो लगाया गया, जिससे उसके हाथ में गैंगरीन हो गई। इस पर उसका हाथ काट दिया गया। परिजन इलाज के लिए कई अस्पतालों में भटके, आखिरकार हैलट में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कल्याणपुर स्थित नर्सिंगहोम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। ऑपरेशन से पैदा हुई बच्ची की भी नर्सिंगहोम में मौत हो गई।
नवाबगंज थानाक्षेत्र के शिवदीनपुरवा निवासी शिवम ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय पत्नी अर्चना को 21 जनवरी को प्रसव पीड़ा होने पर कल्याणपुर स्थित मां शीतला नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था। जहां अगले दिन ऑपरेशन से उसने बेटी को जन्म दिया। 4 दिन बाद बच्ची की मौत हो गई। अर्चना हाथ में लगे वीगो के स्थान पर जख्म हो गया जिससे संक्रमण बढ़ता गया। गैंगरीन होने पर जब नर्सिंगहोम में इलाज से लाभ नहीं हुआ तो दूसरे अस्पतालों के चक्कर लगाए।
वेदांता में अर्चना का हाथ काट दिया गया। इसके बाद भी कई जगह इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो 13 फरवरी को उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 15 फरवरी को उसकी मौत हो गई। अर्चना के भाई विजय, पिता जगन्नाथ ने नर्सिंगहोम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाए हुए पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि नर्सिंगहोम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
