Ghazipur News: रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला मां-बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में सोमवार कोर एक महिला व उसके 16 माह के बच्चे का शव घर में ही फंदे से लटकते पाये गये। परिवार के लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के करकट गांव निवासी राहुल गौड़ सोमवार सुबह करीब दस बजे किसी काम के लिये घर से बाहर गया था जबकि उसकी मां खेत गयी थी। घर पर उसकी पत्नी सलीता (25) अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी।
इस बीच दोपहर को राहुल घर पहुंचा तो देखा कि फंदे के सहारे सालिता और उसका 16 माह का बेटा ऋषभ लटके हुए थे जबकि दरवाजा खुला हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिला मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार मौके के परीक्षण में लगे हुए थे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...
