Unnao में युवक ने दी जान: पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस, परेशान होकर घर के बाहर लगा ली फांसी, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। आपसी कहासुनी के बाद मायके गई पत्नी द्वारा भेजे गए तलाक के नोटिस को देख युवक ने गांव के बाहर फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम खेड़ा गांव निवासी रामदयाल गौतम (35) पुत्र महादेव खेती कर अपने परिवार की जीविका चलाता था। सोमवार सुबह घर के बाहर नीम के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से उसका शव लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वह विवाहित था। लेकिन उसके कोई संतान नहीं था। 

शादी के बाद से ही उसकी पत्नी श्रीमती से बनती नहीं थी और दोनों में अक्सर विवाद होता था। 8 माह पूर्व हुए विवाद के बाद पत्नी औरास के गहराव गांव अपने मायके चली गई थी। तब से वह वहीं रह रही थी। पिता महादेव ने बताया कि श्रीमती ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। 

शनिवार को जिसकी नोटिस आई थी और सोमवार को कोर्ट में उसकी पेशी थी। इसी से बेटा परेशान था। एसएचओ संदीप शुक्ल ने बताया कि सूचना पर फोर्स भेजकर जांच कराई गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur के अस्पताल में वीगो लगाने से प्रसूता को हुआ गैंगरीन, हाथ काटना पड़ा, नहीं बच सकी जान, इलाज में लापरवाही का आरोप

 

संबंधित समाचार