Hamirpur: नेयवेली पावर प्लांट के कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत, आरोपी चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। कानपुर- सागर हाईवे पर शहर में लक्ष्मीबाई तिराहे के पास रविवार रात सड़क हादसे में घाटमपुर स्थित नेयवेली पावर प्लांट के 25 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई। राजपूत मोटर्स के सामने बाइक सवार को वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला।

घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी कि मृतक संतोष विश्वकर्मा जनपद लखीमपुर खीरी के फार दहन थानाक्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- Unnao में युवक ने दी जान: पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस, परेशान होकर घर के बाहर लगा ली फांसी, इलाके में हड़कंप

 

संबंधित समाचार