बरेली: 10 दिन में नई बिल्डिंग की जांच रिपोर्ट करनी होगी तैयार, कार्यदायी एजेंसी के भुगतान पर रोक
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की नई बिल्डिंग के लिए जांच समिति को नगर आयुक्त ने 10 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को समिति के सदस्य जांच के लिए आ सकते हैं। अगर जांच में अनियमितता मिलती है तो कमियों को दूर कराने के साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं कार्यदायी एजेंसी के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
10 फरवरी को पार्षद कक्ष के छत की फाल्स सिलिंग गिरने पर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने मेयर डाॅ. उमेश गौतम से शिकायत की थी। नगर आयुक्त ने समिति बना कर जांच कराने की अनुमति कमिश्नर से मांगी थी। इस पर 11 फरवरी को जांच समिति बनाई गई। इसमें नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित कर जांच बैठा दी।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने जांच समिति को गहनता से निर्माण, लकड़ी के काम और अग्निशमन की व्यवस्था जांच कर 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। अगर समय से जांच प्रक्रिया पूरी हो गई तो अगले सप्ताह में रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।
नगर आयुक्त ने लेखाधिकारी को निर्देश दिया है कि जांच पूरी होने तक एजेंसी का भुगतान न किया जाए। जांच के दौरान पीडब्लूडी के भवन खंड के अधिशासी अभियंता को भवन के निर्माण और उसके उपयोग में लगाई सामग्री की गुणवत्ता की परख करनी है। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता को बिजली के कार्य और अग्निशमन विभाग को फायर सिस्टम की जांच करने के लिए कहा गया है, जबकि स्मार्ट सिटी के सहायक अभियंता को भी निर्माण की जांच दी गई है। अब तक की जांच में सहायक अभियंता स्मार्ट सिटी ने भवन की गुणवत्ता की परख की है, जबकि समिति के अन्य सदस्य मंगलवार से जांच तेज करेंगे।
जांच समिति को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर दें। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त।
यह भी पढ़ें- Bareilly: जेई सस्पेंड, ओटीएस योजना में लापरवाही करने पर गिरी गाज
