Dubai Tennis Championships : विक्टोरिया अजारेंका दुबई ओपन के दूसरे दौर में, अमांडा अनिसिमोवा हारीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने एक सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अन्हेलिना कालिनिना को 2 . 6, 7 . 6, 6 . 4 से हराकर दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पैतीस वर्ष की अजारेंका दूसरे सेट में 2 . 5 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने अगले पांच अंक लगातार लेकर दूसरा सेट जीता। अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से खेलेंगी जिन्हें दूसरे दौर में बाय मिला है।

वहीं दो दिन पहले दोहा में कतर ओपन खिताब जीतने वाली अमांडा अनिसिमोवा पहले दौर में अमेरिका की ही मैकार्टनी केसलेर से 2 . 6, 3 . 6 से हार गई । 11वीं वरीयता प्राप्त डायना स्नाइडेर ने मैगडालीना फ्रेच को 6 . 2, 6 . 2 से हराया जबकि 12वीं रैंकिंग वाली मीरा आंद्रीवा ने एलिना एवानेसियान को 6 . 2, 6 . 1 से मात दी। अब उनका सामना 2023 विम्बलडन चैम्पियन मार्केटा वोंड्रोउसोवा से होगा । दसवीं रैंकिंग वाली डारिया कासात्किना को सोराना क्रिस्टी ने 6 . 1, 6 . 4 से हराया जबकि 13वीं रैंकिंग वाली बीट्रिज हदाद माइया को अनास्तासिया पोटापोवा ने 6 .3, 6 . 0 से शिकस्त दी। पूर्व विम्लबडन चैम्पियन ओंस जबाउर को अमेरिका की पेटोन स्टीयर्न्स ने 7 . 6, 6 . 4 से हराया। 

सिलिच को सीधे सेटों में हराकर अल्काराज कतर ओपन के अंतिम 16 में 
दोहा। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने क्रोएशिया के अनुभवी मारिन सिलिच को 6 . 4, 6 . 4 से हराकर कतर ओपन टेनिस के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। अमेरिकी ओपन 2014 चैम्पियन 36 वर्ष के सिलिच घुटने की चोट से उबरने के बाद इस सत्र का पहला मैच खेल रहे थे। विश्व रैंकिंग में भी वह 192वें स्थान पर खिसक गए हैं । अब अल्काराज का सामना चीन के झांग झिजेन या इटली के लूका नार्डी से होगा। इससे पहले सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को जिरि लेहेका ने 6 . 4, 6 . 4 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर ने एलेक्सी पोपिरिन को 6 . 2, 7 . 6 से मात दी और अब वह आस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओकोनेल से खेलेंगे।

ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy: Imrul Kayes ने कहा-जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से बांग्लादेश की उम्मीदें जगीं, मोहम्मद शमी की वापसी बड़ी बात

संबंधित समाचार