कासगंज: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने स्टेशन मास्टर से की मुलाकात, दिए ये सुझाव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने मंगलवार को स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर से मुलाकात की। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर स्टेशन मास्टर को उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा के महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाने और कासगंज स्टेशन से सोनीपत, पानीपत तक ट्रेन चलाए जाने के सुझाव दिए।

मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम न होने से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यात्रियों के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही है। स्टेशन पर महिलाओं से लूट और बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी हो रही है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आने पर यात्री महिलाओं में भय बना हुआ है। यहां पर सुरक्षा के दृष्टिकोण उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है।

साथ ही अपने सुझाव में कहा कि स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को शाम सात बजे जाने वाली ट्रेन दो बजे दिल्ली पहुंचती है, जिसका समय परिवर्तन किया जाए और इस ट्रेन को सोनीपत, पानीपत तक भेजा जाए, इससे व्यापारी वर्ग को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। उनकी सेमडे वापसी भी हो जाएगी और व्यापार में उन्नति होगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज : मटर मंडी में किसान के साथ मारपीट की घटना ने पकड़ा तूल, भाकियू टिकैत ने की पंचायत

संबंधित समाचार