बदायूं: एसएसपी ने छह उप निरीक्षक और 33 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने छह उप निरीक्षक और 33 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

सिविल लाइन की शहीद भगत सिंह चौकी के प्रभारी अनंत अमौरिया सहसवान कोतवाली की पैरामेडिकल पुलिस चौकी के प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक कपिल कुमार को शहीद भगत सिंह चौकी का चार्ज दिया गया है। कोतवाली बिल्सी के उप निरीक्षक रामवीर सिंह को इस्लामनगर, पुलिस लाइन के योगेंद्र मलिक को मुजरिया थाना, दातागंज के बलवीर सिंह को डायल 112 पर तैनाती मिली है। थाना उसहैत के उप निरीक्षक सहदेश सिंह और सिपाही कौशेंद्र को थाना उघैती भेजा गया है। साथ ही 32 सिपाहियों को अलग-अलग थानों पर तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: भूत प्रेत का साया बताकर महिला को करते थे परेशान, मौत के बाद परिजन ने लगाया आरोप

संबंधित समाचार