बदायूं: भूत प्रेत का साया बताकर महिला को करते थे परेशान, मौत के बाद परिजन ने लगाया आरोप
बदायूं, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर निवासी हेमराज की बेटी राधा (27) की शादी साल 2016 में सहसवान कस्बा के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी इलेक्ट्रिसिटी का काम करने वाले उमेश के साथ हुई थी। रविवार रात इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यहां मायके वालों ने बताया कि राधा के चार बच्चों की पेट में ही मौत हो गई थी। इसके चलते ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। मृतक के भाई संतोष ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उनकी बहन पर भूत प्रेत का साया बताते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- बदायूं : दलित महिला से छेड़छाड़ करने के दोषी को तीन साल की सजा
