कासगंज: NDRF ने पुलिस वालों को दिए आपदा से निपटने के टिप्स, बताया सीपीआर का तरीका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। गाजियाबाद से आई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानि (एनडीआरएफ) की टीम ने मंगलवार को पुलिस सभागार में प्रशिक्षण दिया। आपदा से निपटने के तौर तरीके बताए। एनडीआरएफ के जवानों ने आपदा से पहले, आपदा के दौरान और आपदा के बाद में रेस्क्यू के तरीकों को उदाहरण सहित समझाया।
 
पुलिस सभागार में करीब दो घंटे तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया। एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़, भूकंप, अग्नि दुर्घटना आदि आपदा के समय बचाव के तरीकों, प्राथमिक उपचार और राहत कार्य की जानकारी दी। टीम ने रासायनिक आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर बचाव के उपाय भी बताए। साथ ही विभिन्न आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों से भी कर्मियों को अवगत कराया। दुर्घटना के समय रक्तस्राव को रोकने, घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार करने, हृदयाघात रोगी को तत्काल ऑक्सीजन यानि सीपीआर देने के साथ-साथ भूकंप, बाढ़ अन्य महामारी से बचाव के उपाय बताए। साथ ही कहा कि आपदा के समय जहां तक हो सके बिना तकनीकी परामर्श के किसी भी चीज से छेड़छाड़ न करें, क्योंकि अनजाने में बचाव करने वाला ही बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। आपातकालीन स्थिति में घरेलू वस्तुओं का इस्तेमाल कर जीवन बचाए जाने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: महाशिवरात्रि पर करें पर्याप्त व्यवस्था, डीएम, एसपी ने लहरा गंगा घाट पहुंचकर दिए निर्देश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि