लखीमपुर खीरी: आधी रात को सीएमओ का छापा...सीएचसी फूलबेहड़ में सोते में कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हैं। सबसे ज्यादा हालत रात्रिकालीन सेवाओं की बदत्तर है। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने की बजाय डॉक्टर से लेकर स्टाफ गहरी नींद में सोते हैं। इसका खुलासा सोमवार रात सीएमओ के निरीक्षण में हुआ है। सीएमओ रात दस बजे ओयल स्थित ट्रामा सेंटर और रात 12 बजे सीएचसी फूलबेहड़ं पहुंचे। इस दौरान स्टाफ के ड्यूटी से गायब होने से लेकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व स्टाफ को कमरे में सोते मिलने का खुलासा हुआ। इस पर सीएमओ ने सभी से जवाब तलब के निर्देश दिए हैं।  

ट्रामा सेंटर ओयल
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने सोमवार रात करीब 10 बजे ट्रामा सेंटर ओयल पहुंचे। वहां पर डॉ. हरिराम वर्मा, डॉ. रवि मोहन गुप्ता, स्टाफ नर्स हरजीत व वार्ड ब्वॉय आशीष श्रीवास्तव मौजूद मिले। जबकि स्टाफ नर्स निशा, पुनीत एवं एमपीडब्ल्यू हरिओम अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रामा सेंटर इंचार्ज डॉ. रवी मोहन गुप्ता को रोस्टर अनुसार चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, डिस्प्ले बोर्ड बनवाकर रोजाना संबंधित चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लिखने के निर्देश दिए।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता सोमवार रात 12:10 पर सीएचसी फूलबेहड़ पहुंचे। सीएचसी में सिर्फ स्टाफ नर्स पूनम सिंह ड्यूटी रूम में मौजूद मिलीं। जबकि अन्य सभी गायब मिले। सीएमओ के बुलाने पर डॉ. अरविन्द कुमार, फार्मासिस्ट अनुज कुमार व वार्ड ब्वॉय अवधेश कुमार सोते हुए अपने-अपने कमरों से बाहर आते मिले। इस पर सीएमओ ने सभी का फटकार लगाते हुए ड्यूटी रूम में ही उपस्थित मिलने के निर्देश दिए। स्टाफ नर्स पूनम सिंह ने बताया कि 18 फरवरी तक 107 प्रसव कराए गए। इस दौरान रागिनी (योगा फार्मा) एवं सुधीर (स्वीपर) सोमवार को अनुपस्थि मिले। इस पर सीएमओ ने अधीक्षक डॉ. कमलेश को गैर हाजिर और अपने ड्यूटी कक्ष में उपस्थित न मिलने वालों से स्पष्टीकरण तलब करने और जवाब न मिलने पर चिकित्साधिकारी और कर्मचारियों का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेती की जमीन हथियाना चाहते थे चचेरे भाई, इसलिए देवेंद्र को मार डाला

संबंधित समाचार