Bareilly: शादी के तीन दिन बाद दुल्हन ने कर दिया ये कांड, दूल्हा बेहोश!
बरेली, अमृत विचार। एक महिला के बेटे की शादी कराकर 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। शादी के बाद दुल्हन भी जेवर समेट कर फरार हो गई। जब महिला ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उसके बेटे को बंधक बना लिया। किसी तरह युवक छूटकर आया। एसएसपी के निर्देश पर थाना सीबीगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीबीगंज के गांव घुरा निवासी रामा देवी ने बताया कि तीन महीने पहले उनसे बिशारतगंज क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर का चेतराम और गांव अतरछेड़ी का उदयवीर मिला था। दोनों ने बताया कि वे उनके बेटे खुशाली की शादी करा देंगे। इसके लिए 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। आरोपियों के कहने पर उन्होंने 50 हजार रुपये दे दिए। पैसे लेने के बाद आरोपी उनके बेटे को सीतापुर लेकर गए। वहां पूनम नाम की लड़की से शादी कराई। शादी के बाद बहू घर आई और दो तीन रुकने के बाद वह घर से जेवर और नकदी लेकर चली गई और वापस नहीं आई।
दोबारा शादी कराने के बहाने ले गए बेटे को
महिला ने बताया कि जब उसने पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने दोबारा शादी कराने का झांसा दिया और कहा कि बलिया से शादी करा देंगे। 29 नवंबर 2024 को दोबारा चेतराम और उदयवीर उनके बेटे को बलिया ले जाने के बहाने घर से ले गए। रास्ते में शाहजहांपुर के थाना कटरा के गांव इंदलपुर निवासी हुकुम सिंह के हवाले कर दिया और वापस आ गए।
पूछने पर कहा कि दो तीन दिन में लड़की को लेकर बेटा आ जाएगा। दो तीन दिन तक जब उनका बेटा नहीं आया तो तलाश की। 4 दिसंबर को बदहवास हालत में बेटा घर पहुंचा। खुशाली ने बताया कि उसे बंधक बना लिया गया था। आरोपी उसकी हत्या की साजिश कर रहे थे। तीन दिन तक भूखा प्यासा रखा। रामा देवी ने जब चेतराम और उदयवीर से शिकायत की तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और गालीगलौज की।
ये भी पढ़ें- बरेली: कब शुरू होगी रोडवेज बस सेवा? ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे के बाद भी संचालन लटका!
