यूओयू को मिली एनसीवीटी की मान्यता, चार चरणों में होगा व्यावसायिक प्रशिक्षण
हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन चुका है। जिसे राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) की मान्यता मिल चुकी है। विवि के कुलपति ने कहा कि विवि की ओर से कई बार परिषद के समक्ष अपना पक्ष रखा गया था। जिसमें कई दौर के साक्षात्कार के बाद विवि को सफलता मिली है। कुलपति ने कहा कि उनका लक्ष्य था कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद की मान्यता मिल जाए। मंगलवार देर शाम को विवि को एनसीवीटी की मान्यता मिलने का पत्र प्राप्त हुआ। जिस पर कुलपति सहित पूरे विवि स्टाफ ने परिषद का धन्यवाद किया।
कुलपति ने कहा कि विवि में व्यवसायिक विद्याशाखा पहले से ही संचालित हो रही है, जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम चार चरणों में पूर्ण होगा। पहला चरण विवि की ओर से पाठ्य संरचना तैयार कर छात्रों को सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी। दूसरे चरण में व्यवसायिक कंपनियों के साथ करार कर उनका व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जायेगा। तीसरे चरण में वे इंटर्नशिप लेंगे और चतुर्थ चरण में प्रोजेक्ट व मौखिक परीक्षा होगी। इसके लिए प्रतिष्ठित व्यवसायिक कंपनियों से करार कर दिया जायेगा। कुलपति ने प्रो. जितेंद्र पांडे व प्रो. पीडी पंत को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के सफल परिणाम के लिए बधाई दी।
