यूओयू को मिली एनसीवीटी की मान्यता, चार चरणों में होगा व्यावसायिक प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (यूओयू) प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन चुका है। जिसे राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) की मान्यता मिल चुकी है।  विवि के कुलपति ने कहा कि विवि की ओर से कई बार परिषद  के समक्ष अपना पक्ष रखा गया था।  जिसमें कई दौर के साक्षात्‍कार के बाद विवि को सफलता मिली है। कुलपति ने कहा कि उनका लक्ष्‍य था कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद की मान्‍यता मिल जाए।  मंगलवार देर शाम को विवि को एनसीवीटी की मान्‍यता मिलने का पत्र प्राप्‍त हुआ। जिस पर कुलपति सहित पूरे विवि स्टाफ ने परिषद का धन्यवाद किया।


कुलपति ने कहा कि विवि में व्‍यवसायिक विद्याशाखा पहले से ही संचालित हो रही है, जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम चार चरणों में पूर्ण होगा। पहला चरण विवि की ओर से पाठ्य संरचना तैयार कर छात्रों को सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी। दूसरे चरण में व्‍यवसायिक कंपनियों के साथ करार कर उनका व्‍यवहारिक प्रशिक्षण कराया जायेगा। तीसरे चरण में वे इंटर्नशिप लेंगे और चतुर्थ चरण में प्रोजेक्‍ट व मौखिक परीक्षा होगी। इसके लिए प्रतिष्ठित व्‍यवसायिक कंपनियों से करार कर दिया जायेगा।  कुलपति ने प्रो. जितेंद्र पांडे व प्रो. पीडी पंत को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के सफल परिणाम के लिए  बधाई दी।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल