Bareilly: बंटवारे के वक्त पाकिस्तान गया शख्स, भाई ने फर्जीवाड़ा कर बेच दी शत्रु संपत्ति
बरेली, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने भाई की शत्रु संपत्ति परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बेच दी। आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिविल लाइंस स्थित श्रीजी टावर निवासी राकेश सक्सेना ने आईजी से शिकायत की कि शाहदाना स्थित मकान नंबर 254 के मालिक सुल्तान अहमद के तीन बेटे चंदा मियां, फिरोज और असलम थे। बंटवारे के दौरान असलम पाकिस्तान चला गया और वहां की नागरिकता ले ली। कानून के तहत पाकिस्तानी नागरिक की संपत्ति शत्रु संपत्ति होती है और वह भारत सरकार के अधीन आ जाती है लेकिन चंदा मियां ने इस सच्चाई को छिपाकर फर्जी हिबानामा (दानपत्र) तैयार किया और अपने भाई असलम की संपत्ति को 4 अक्टूबर 2024 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर बेच दिया।
गिरोह बनाकर की गई धोखाधड़ी
आईजी से मामले की शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर एलआईयू ने मामले की जांच की। जांच में पता लगा कि एक संगठित गिरोह ने मिलकर धोखाधड़ी की है। इस गिरोह में चांद मियां और उसके परिवार के अन्य लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - Bareilly: महाकुंभ से लौट रहा NRI राजधानी में बिना टिकट चढ़ा, टीटीई ने पूरे परिवार को पीटा!
