Unnao: परिजन साथ जीने में बने रोड़ा तो प्रेमी जोड़े ने चुनी मौत, फंदे पर लटकते मिले दोनों के शव, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। परिजन शादी के लिए रजामंद नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गुरुवार सुबह प्रेमी युगल को फांसी के फंदे पर लटका देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। प्रेमी युगल अलग-अलग पड़ोसी गांवों के निवासी थे। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव खारपुरवा निवासी राम सेवक की 19 वर्षीय बेटी शोभना और पड़ोसी गांव हसनपुर सगौड़ा निवासी झब्बू के 22 वर्षीय बेटे घनश्याम के बीच अरसे से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था और दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया था। किंतु दोनों के परिजनों को यह रिस्ता मंजूर नहीं था। इसीलिए युवक और युवती दोनों करीब पांच दिन पूर्व अपने-अपने घरों से भाग गए थे। दोनों के परिजनों ने प्रेमी युगल की काफी खोज की किंतु दोनों का कोई पता नहीं चल सका था। 

इस पर बीती 18 फरवरी को पिता रामसेवक ने युवक घनश्याम के खिलाफ बेटी शोभना को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। बताते हैं कि घनश्याम मुंबई स्थित एक कारखाने में मजदूरी करता था और वह करीब 15 दिनों पूर्व ही गांव आया था। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव हसनपुर सगौड़ा और मोहन पुरवा के बीच स्थित एक खेत में लगे पेड़ की डाल से दुपट्टे के सहारे प्रेमी युगल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। खबर फैलते ही दोनों के परिजन मौके पर जा पहुंचे और दोनों को फंदे से लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या की है। घटना की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Fatehpur में हाईवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, मचा हड़कंप, प्रशासन ने गाड़ियों की आवाजाही रुकवाई

 

संबंधित समाचार