शाहजहांपुर: बिजली बिल के विवाद में सगे भाई को पीट-पीटकर मार डाला
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में मोहल्ला महमंद जलालनगर में बिजली का बिल जमा करने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया था। एक भाई ने अपने परिवार की मदद से भाई को डंडो आदि से पीटकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला महमंद जलालनगर निवासी 55 वर्षीय असलम अपने परिवार के साथ मकान में रहते थे। एक ही मकान में दूसरी साइड में उसका भाई अच्छन परिवार के साथ रहता है। घर के अंदर एक ही बिजली का मीटर लगा हुआ है, जो कनेक्शन असलम के नाम है। बिजली का बिल असलम जमा करते है। मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे असलम ने अपने भाई अच्छन से कहा कि बिजली का बिल आधा जमा कर दिया करो और बिजली का लोड आपके मकान में अधिक है। असलम ने कहा कि उसके घर में मात्र दो बल्ब जलते है। बिजली का बिल जमा करने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। आरोप है कि अच्छन ने अपने परिवार वालों के साथ असलम को जमीन पर गिरा दिया और उसके सीने पर बैठकर लात-घूसों व सिर में डंडे से प्रहार किया। आरोप है कि उसका गला दबाने का प्रयास किया। असलम की बेटा आजम और बेटी इरम बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने दोनों को पीटकर घायल कर दिया।
शोर मचा तो फरार हो गया अच्छन
शोर शराबा होने पर मोहल्ले वाले आ गए ओर आरोपी अच्छन मौका पाकर भाग गया। परिवार वाले गंभीर रुप से घायल असलम को लेकर मेडिकल कालेज गए। डाक्टर ने घायल को भर्ती कर लिया। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी। सूचना पर सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान मेडिकल कालेज पहुंचे और मृतक के बेटे आजम से घटना के बारे में जानकारी की।
भाई समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज
आजम ने बताया कि बिजली के बिल को लेकर उसके चाचा अच्छन से विवाद हो गया था। उसके पिता की अच्छन और उसके परिवार वालों ने पीटकर मारडाला है। मोत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बिजली के बिल जमा करने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया था और असलम को पीटकर मारडाला। मृतक के बेटे आजम ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
सिर में आई चोटों के कारण मौत
सदर बाजार पुलिस ने मृतक असलम के शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके पेट आदि जगह चोट के निशान थे। उसकी सिर में चोटों के कारण मौत हुई है। इधर पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार में रोना पीटना मच गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाने का भय दिखाकर वसूले 40 हजार, धरे गए पति-पत्नी
