लखीमपुर खीरी: पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री से की इन 14 बिंदुओं पर विकास का खाका तैयार करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने कॉरिडोर सौंदर्यीकरण में नागरिक सुविधाओं के लिए 14 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने कहा कि नगर को पर्यटक कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण कर विकसित किए जाने का उप्र शासन का निर्णय सराहनीय है। लेकिन इसके साथ ही नागरिक सुविधाओं के लिए पर्यटन काउंसिल बनाए जाने की आवश्यकता है। 

धार्मिक, शैक्षणिक, चिकित्सा संबंधी पर्यटन की संभावनाओं पर भी विचार होना चाहिए। उन्होंने पूरे नगर को वाईफाई से आच्छादित किए जाने, सीसीटीवी के माध्यम से नगर को सर्विलांस कराने, जाम की स्थिति से बचाने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने अलीगंज रोड रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षित आवागमन के लिए फ्लाईओवर बनवाने, नगर में ट्रैफिक की सहूलियत के लिए बाईपास, रिंग रोड की आवश्यकता जताई। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कल्चरल सेंटर बनाए जाने, नगर में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए नियोजन कराने, नगर की बंद पड़ी सीवर प्रणाली को पुनः चालू कराने, दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं कराने, पौराणिक शिव मंदिर व्यवस्था के लिए सरकारी ट्रस्ट स्थापित किए जाने, नगर में चल रहे ई रिक्शा के रूट और रेट निर्धारण कर चालकों का प्रशिक्षण और पुलिस वेरीफिकेशन की आवश्यकता जताई है। 

उन्होंने नगर के चिकित्सालय उच्चीकरण, एवं आपातकालीन सेवाओं के विस्तार की योजना बनाने, प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस, पर्याप्त सिविल पुलिस स्टाफ उपलब्ध कराने, की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन की प्रतियां स्थानीय और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजी गई हैं, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें इन समस्याओं के निदान की घोशणा करने में दिक्कत न हो। पूर्व सांसद के साथ उनकी पुत्री लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ पूर्वी वर्मा भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल...दो दुकानदारों के बीच हुआ था विवाद

संबंधित समाचार