कानपुर में फिर दहशत का माहौल: जेल में बंद इस पत्रकार के साथियों के घर पर पुलिस का छापा...
कानपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद कमलेश फाइटर के तीन साथियों की तलाश तेज हो गई है। स्वरूप नगर पुलिस ने गुरुवार देर रात कमलेश के करीबी संजय पाल उर्फ दद्दा, मोहम्मद रईस और कमलेश के साले की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी।
इस दौरान उनके हाथ कोई नहीं आया है। संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि नजीराबाद के नारायणपुरवा निवासी कमलेश फाइटर और उसके साथियों पर वसूली और रंगदारी मांगने के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। कमलेश का गैंग भी इंटर जोन स्तर पर पंजीकृत हो चुका है। कमलेश समेत सात लोगों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है।
डीसीपी के अनुसार कमलेश का साला, साथी संजय पाल और रईस ने गैंगस्टर मामले में कुछ को कानून के हवाले नहीं किया है। रात में स्वरूप नगर पुलिस ने संजय पाल और रईस की तलाश में काकादेव, नजीराबाद और चमनगंज में दबिशें दी है। कमलेश की साले की पकड़ने के लिए भी कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...
