बहराइचः सड़क हादसों में दो की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले में अलग अलग क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में राजगीर मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव निवासी राजू (36) पुत्र रंगीलाल अपने दो अन्य साथी मनोज (25) पुत्र राधेश्याम निवासी गिरदा खैरीघाट और प्रदीप पुत्र राम विलास (22) निवासी बौंडी के साथ एक बाइक से सर्रा गांव रात को जा रहे थे। गुरुवार रात 10 बजे के आसपास इमामगंज शिवपुर के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से बहराइच जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज शुरू होते ही राजू की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है।

उधर कोतवाली नानपारा अंतर्गत बढ़इया कला गांव निवासी पन्नेलाल पुत्र राम संवारे राजगीर का काम करता था। वह बाइक से अपने रिश्तेदार मिहिपुरवा में काम करने गया था। रात को वापस लौटते समय राजापुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें राजगीर की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेः प्रयागराज थोक दवाओं की दुकानों में दवाओं की किल्लत, नहीं मिल रही ह्रदय रोग, बीपी, शुगर जैसी दवाइयां

संबंधित समाचार