महाशिवरात्रि पर्व को देखते कानपुर के परमट मंदिर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण: अफसरों को दिये ये जरूरी निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सभी शिव मंदिर, शिवालियों व अन्य धार्मिक स्थलों पर तैयारियां शुरू की गई। शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने आनंदेश्वर परमट मंदिर का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मंदिर परिसर में साफ सफाई, तीन पालियों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर सफाई कराने, मंदिर परिसर के संपूर्ण क्षेत्र में कूड़ा उठान व नालियों की सफाई, मंदिर परिसर व उसके संपर्क मार्गों के आसपास प्रकाश व्यवस्था को सुचारू, मंदिर परिसर में आने वाली भीड़ को व्यवस्थित व नियंत्रित समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कानपुर शहर के समस्त अस्पतालों को एक्टिव मोड पर रखा जाए। जिससे आपातस्थिति में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मंदिर परिसर के आसपास थोड़ी-थोड़ी दूर पर हैंगिंग डस्टबिन लगाए जाए। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जाए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में फिर दहशत का माहौल: जेल में बंद इस पत्रकार के साथियों के घर पर पुलिस का छापा...

 

 

संबंधित समाचार