कानपुर के मकड़ीखेड़ा नाला निर्माण का रास्ता साफ: इस योजना से दक्षिण क्षेत्र में भी जलभराव से मिल सकती राहत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश के बजट में अर्बन फ्लड स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना को 1000 करोड़ रुपये मिलने से मकड़ीखेड़ा नाला के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम ने 230 करोड़ रुपये से मकड़ीखेड़ा में 7 किलोमीटर लंबे पक्के नाले के निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया है। 

इससे मैनावती मार्ग और आसपास के क्षेत्र में सीवर व बरसाती पानी का भराव रोका जा सकेगा। मकड़ीखेड़ा नाले के निर्माण को 15वें वित्त आयोग की कमेटी पहले ही हरी झंडी दिखा चुकी है। प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

मकड़ीखेड़ा नाला बनने से मकड़ीखेड़ा नई बस्ती, एनआरआई सिटी, गंगापुर, पहलवानपुरवा समेत आसपास के बड़े क्षेत्र में बरसात में होने वाले भीषण जलभराव से निजात मिलेगी। अभी परमिया नाले का गंदा पानी बरसात में ओवरफ्लो होकर इन इलाकों में भरता है। 

इस नाले का निर्माण इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि केडीए पास में ही न्यू कानपुर सिटी योजना लांच करने जा रहा है। मकड़ी खेड़ा के अलावा नगर निगम ने जूही, साकेत नगर समेत दक्षिण क्षेत्र के आउटर क्षेत्रों को भी बरसाती पानी से बचाने के लिये करीब 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना रखा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Metro को मिले 106.75 करोड़: IIT से नौबस्ता तक सफर की उम्मीद इसी साल होगी पूरी 

संबंधित समाचार