Gonda News : सब्जी लेकर लौट रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Gonda, Amrit Vichar: सब्जी लेकर लौट रहे एक युवक को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। 

नवाबगंज थाना के तुलसीपुर मजरे गांव भोपतपुर निवासी राजकरन बृहस्पतिवार की शाम को भोपतपुर चौरागे पर सब्जी खरीदने बाजार गया था। सब्जी लेकर वह पैदल घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में भोपतपुर गांव के रमेश श्रीवास्तव ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में राजकरन गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के रामरंग और राकेश नवाबगंज सीएचसी लेकर गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पत्नी ने थाने में आरोपी रमेश श्रीवास्तव के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।  मृतक की पत्नी कैंसर पीड़ित है। मृतक के तीन बच्चे आदर्श (12) अभय (7) और अनुज (5)वर्ष हैं। हादसे के बाद सभी बेहाल हैं।

बिजली के खंभे से टकरायी कार, बाल बाल बचे श्रद्धालु

प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार बृहस्पतिवार की दोपहर देर रात मंहगूपुर गांव के रास सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गयी। कार की टक्कर से विद्युत पोल टूट गया तो वहीं कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पोल से टकराने के बाद कार का एयर बैग खुल गया और कार सवार बाल बाल बच गए। 

बेलसर के आजाद नगर निवासी मोनू पाण्डेय प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। स्नान के बाद बृहस्पतिवार की देर रात वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के ढेमवा मार्ग से सोहावल होते हुए वापस अपने गांव बेलसर लौट रहे थे‌। रात करीब एक बजे महंगूपुर गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में लगा एयर बैग खुल गया जिससे कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। विद्युत विभाग के अवर अभियंता राम अचल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पोल दुरुस्त कराने को कहा गया है। यदि नहीं करवायेंगे तो नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सर्राफा व्यापारी ने फंदा लगाकर दी जान

कोतवाली करनैलगंज के नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुड़ाही बाजार के रहने वाले एक सराफा व्यापारी ने फंदे से लटककर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह एक उसका ‍शव फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

करनैलगंज के गुड़ाही बाजार निवासी सर्राफ रमेश सोनी (45) बृहस्पतिवार की शाम वह दुकान से वापस लौटने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह रमेश का शव उसके कमरे में लटकता देख परिवार वालों के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। रमेश ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका।

रमेश की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के बड़े भाई रितेश सोनी ने बताया कि रमेश व्यापार को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। इसी तनाव के चलते बृहस्पतिवार की रात उसने फंदे से लटककर जान दे दी।नगर चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- नाबालिग हत्याकांड: कोर्ट ने विवेचक व सीओ लंभुआ को फटकारा, सही ढंग से विवेचना का दिया आदेश

संबंधित समाचार