लखीमपुर खीरी: संगम के पवित्र जल में बंदियों का महाकुंभ स्नान, गंगा मैया के लगाए जयकारे
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिला कारागार में बंदियों को महाकुंभ स्नान का मौका मिला। शुक्रवार की सुबह जेल अधीक्षक और जेल प्रमुख ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों सहित संगम से लाया गया जल स्नान टैंक में मिलाया गया। बंदियों ने गंगा स्नान करके पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान जेल परिसर गंगा मैया की जयकारों से गूंज उठा।
जेल प्रशासन की खास पहल पर करीब एक हफ्ते पहले प्रयागराज संगम से जल मंगवाया गया था। जेलर हरबंश कुमार पांडेय की देखरेख में जेल के स्नान टैंकों की बेहतर तरीके से सफाई कराई गई। फूलों और गमलों आदि से स्नान टैंकों को आकर्षक तरीके से सजाया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया, जेलर हरबंश कुमार पांडेय ने जेल स्टाफ और बंदियों के साथ मिलकर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद महाकुंभ प्रयागराज के संगम से लाए गए पवित्र जल को मंत्रोच्चारण के बीच गुलाब की पंखुड़ियों सहित स्नान टैंकों में मिलाया गया।
सुबह करीब आठ बजे से बंदियों ने मंत्रोच्चारण के साथ इस पवित्र जल से गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान जेल परिसर गंगा मैया के जयकारों से गूंज उठा। बंदियों ने स्नान कर अपने को धन्य माना। स्नान के बाद बंदियों ने देवी-देवताओं और अपने पूर्वजों को जल अर्पित किया।
जेल में अपने गुनाहों की सजा भुगतने वाले बंदियों को भी महाकुंभ का पुण्य लाभ मिल गया। उनका कहना है कि वे गंगा स्नान कर धन्य हो गए। जेलर हरबंश कुमार पांडेय ने बताया कि जिला जेल में निरुद्ध 950 से अधिक पुरुष और महिला बंदियों को पवित्र स्नान करने का सौभाग्य मिला है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : संगम में स्नान के बाद बुजुर्ग महिला परिवार से बिछड़ी, 24 घंटे बाद भी महिला का नहीं चला पता
