लखीमपुर खीरी: शहर और मैगलगंज के दो घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला शिवपुरी और कस्बा मैगलगंज में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ दिया। चोर 27 हजार रुपये की नगदी और करीब चार लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। दोनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

वारदात 1: शादी समारोह से लौटा परिवार तो हुई जानकारी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी हर्षित शुक्ला ने बताया कि वह 20 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे परिवार सहित घर में ताला डालकर एक शादी समारोह में शहर से बाहर गए थे। मकान पर ताला पड़ा हुआ था। परिवार सहित जब वह घर वापस आए तो देखा घर का ताला टूटा पड़ा था। यह देख उसके होश उड़ गए।

अंदर गए तो देखा कि कमरे की अलमारी और लाकर भी टूटा हुआ था और वहां रखा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी सोने की नथ, हार, अंगूठी, झाला, मांगटीका, लाकेट, पायल और चेन गायब थी। उन्होंने कुछ लोगों पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वारदात 2: मकान का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए नगदी-जेवर

मैगलगंज, अमृत विचार: कस्बे के 26 मील राड निवासी चमन शुक्ला ने बताया कि वह गुरुवार की रात एक समारोह में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। घर के मुख्य गेट पर ताला पड़ा हुआ था। रात में किसी समय चोरों ने ताला तोड़ दिया। अलमारी व बक्सों आदि का ताला तोड़कर 27,270 रुपये नगदी, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान चोरी कर भाग निकले।

सुबह लौटकर आने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना संदिग्ध है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, कपड़े फाड़े 

संबंधित समाचार