लखीमपुर खीरी: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 12.22 लाख रुपये, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव लखनियारपुर निवासी गुरुपाल सिंह ने कैंडिड इमीग्रेसन रुद्रपुर उत्तराखंड के संचालक समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि आरोपियों ने उसके भाई का ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश दिलाने और वीजा आदि बनवाने के नाम पर 12 लाख 22 हजार रुपये की ठगी की है। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुपाल सिंह ने बताया कि शहर के मोहल्ला निर्मलनगर निवासी दानिश उसके भाई का जानने वाला है। दानिश ने अपने मिलने वाले वाले कैंडिड इमीग्रेसन रुद्रपुर (उत्तराखंड) के संचालक मनप्रीत सिंह व सतवंत सिंह से मिलाया। उसके भाई को आस्ट्रेलिया के कॉलेज में प्रवेश का फर्जी ऑफर लेटर दिया और कहा कि हम तुम्हारा एडमीशन ऑस्ट्रेलिया के कॉलेज में करा देंगे और वीजा भी बनवा देंगे। भाई के सभी शैक्षणिक प्रपत्र व पासपोर्ट की छाया प्रतियां ले लीं। साथ ही ट्रेनिंग के नाम पर दो लाख रुपये नकद ले लिए। इसके ही बाद ठगी का खेल शुरू हुआ। भाई से कॉलेज की फीस जमा करने को लेकर सतवंत सिंह ने भेजे गए यूनीमनी फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक के एकाउंट नंबर पर 8,22,035 रुपये आरटीजीएस करने को कहा। इसके बाद 05 मई 2023 को रुपये आरटीजीएस कर दिया। 

भाई का वीजा 06 जून 2023 को मंजूर होने की बात कहकर अन्य रकम देने की बात कही। आरोप है कि तीनों लोगों ने विभिन्न खातों में कई बार अलग-अलग तारीखों में कुल 12,22,035 रुपये जमा करा लिए। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महाकुंभ में बिछड़ी वृद्धा पहुंची घर, खुशी से झूमे परिजन

संबंधित समाचार