कासगंज और एटा के दौरे पर पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ने किए भगवान वराह के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सोरों जी, अमृत विचार। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बनने के बाद पहली बार एक दिवसीय दौरे पर कासगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने तीर्थ नगरी सोरों में परिवार संग भगवान वराह मंदिर पर पहुंच कर दर्शन पूजन किया। इस मौके पर उनकी बेटी डीएम मेधा रूपम भी मौजूद रहीं। तीर्थ पुरोहितों ने  चुनाव आयुक्त को मां गंगा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
 
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने निर्धारित दौरे पर शनिवार को दोपहर बाद कासगंज में पहुंचे। जहां वह सबसे पहले परिवार के साथ सोरों तीर्थ नगरी के भगवान वराह के मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ भगवान वराह के दर्शन किए। मंदिर के महंत ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कराया। नगर पालिका चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे और अन्य पुरोहितो ने सोरों की महिमा बताई। पुरोहितों ने बताया कि इस हरपदीय गंगा कुंड में भगवान वराह ने हरणाक्ष का वध करके इस कुंड में अपने शरीर को त्याग दिया था, तभी से सोरों की एक नहीं अनेको मान्यताएं है। इस कुंड में स्नान करने से जहां पापों से मुक्ति मिलती है, तो वहीं इस कुंड में पूर्वजो की अस्थियां विसर्जन करने से मुक्ति उनकी आत्माओ को शांति मिलती है। 

विर्सजन की जाने वाली अस्थियां मात्र 72 घंटे के अंदर पानी में घुल मिल जाती हैं। इस मौके पर तीर्थ पुरोहितो ने मां गंगा की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त एक दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एटा और कासगंज जिले का निरीक्षण करेंगे। चुनाव के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस मौके पर उनकी बेटी कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: इम्तिहान की घड़ी...सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षार्थियों ने जाना सीटिंग प्लान

संबंधित समाचार