Kanpur: रामा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी, अस्पताल में भर्ती, ये वजह आई सामने...
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरती सचान पुत्री जय करण सचान निवासी दामोदर नगर थाना बर्रा उम्र 21 वर्ष रामा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्रा है। शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब उसने कमरे में पंखे में फांसी लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने उसे फौरन नीचे उतार लिया, जिससे उसकी जान बच गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक एग्जाम मे फेल हो जाने के कारण वह डिप्रेस्ड हो गयी थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए हैं, जहां छात्रा का इलाज जारी है।
