कानपुर में जल निगम की लापरवाही: जीटी रोड पर गड्ढा खोदने से लगा भीषण जाम, सैकड़ों वाहन दिन भर उलझे रहे
कानपुर, अमृत विचार। जीटी रोड पर रावतपुर मेट्रो स्टेशन के पास जल निगम ने शुक्रवार को पानी की पाइप लाइन ठीक करने के लिए गड्ढा खोदा और सड़क का बड़ा हिस्सा बंद कर दिया। आधी से ज्यादा सड़क बंद होने के कारण जीटी रोड पर भीषण जाम लग गया। विकास भवन से लेकर हृदयरोग संस्थान तक सैकड़ों वाहन दिन भर उलझे रहे। शाम को व्यस्त समय में जाम और लंबा हो गया।
रावतपुर स्टेशन के सामने तैनात ट्रैफिक टीम यातायात संचालन के लिए जूझती रही पर मुश्किल कम नहीं हुई। रावतपुर मेट्रो स्टेशन के पास सुबह व्यस्त समय में भीषण जाम लगा। इसमें आसपास के पांच प्रमुख अस्पतालों में आने-जाने वाली एंबुलेंस फंसी रहीं। दिन भर याताया फंसाव के बाद शाम को यहां फिर लंबा जाम लगने से घरों को लौटने वाले लोग बुरी तरह परेशान हुए।
जरीबचौकी, झकरकटी व टाटमिल में भी फंसे वाहन
जरीब चौकी के आगे पापुलर धर्मकांटा के पास बनाए गए यू टर्न पर वाहनों के मुड़ने के कारण सिटी क्लब की ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। ये सिलसिला दोपहर 1 बजे से रात तक जारी रहा। झकरकटी बस अड्डा के बाहर बसों के द्वारा सवारी उतारने एवं सवारी चढ़ाने के कारण वाहन सवार- जाम में फंसते रहे। घंटाघर से टाटमिल मार्ग शाम छह बजे के बाद जाम में जकड़ा रहा, तो जूही नहरिया पर भी वाहन सवार जाम में फंसे रहे।
