Kanpur के 1163 प्राथमिक स्कूलों में चलेंगी स्मार्ट कक्षाएं, बजट में ऐलान... पॉलीटेक्निक छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के बजट से शहर के 1163 प्राथमिक स्कूलों को स्मार्ट कक्षाओं के साथ पॉलीटेक्निक छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।जिले में 255 प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन का कार्य पूरा हो चुका है। शेष प्राथमिक स्कूलों में माना जा रहा है कि नए शिक्षण सत्र से स्मार्ट कक्षाओं का काम शुरू हो जाएगा। स्मार्ट कक्षाओं में वाईफाई सुविधा, डिजिटल बोर्ड जैसे उपकरणों से पढ़ाई कराई जाएगी। पॉलीटेक्निक छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट कक्षाओं की सहूलियत मिलने से तकनीकी शिक्षा हासिल करने में आसानी होगी।    

सीएसए में बेहतर शोध

बजट में कृषि शोध को बढ़ावा देने के लिए धन के प्रावधान से सीएसए विवि में शोध को बढ़ावा मिलेगा।  टमाटर और सब्जियों की नई प्रजातियों पर शोध कार्यों में आने वाली बजट की बाधाएं दूर हो सकेंगी।

प्रदेश सरकार का बजट हर तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पर्याप्त धन का आवंटित किया गया है। – अमित कटियार, निदेशक मारुला क्लासेज काकादेव

बहुत ही अच्छा और संतुलित बजट है। चिकित्सा, शिक्षा आदि सभी सेक्टर के उत्थान के लिए बजट आवंटित किया गया है। निश्चित रूप से प्रदेश के विकास के लिए यह बजट बहुत ही उपयोगी होगा। – डॉ. एएस सेंगर, संस्थापक अनुराग हॉस्पिटल शारदा नगर

शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों एवं महिलाओं तथा गरीबों के उत्थान तथा कौशल विकास एवं हाईवे निर्माण समेत विभिन्न कार्यों को लिए बजट मिला है। बजट से व्यापारियों को लाभ मिलेगा। -  पवन कुमार गौड़ , प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश मार्बल टाईल व्यापारी ट्रस्ट

यह भी पढ़ें- Kanpur: 90 साल की लीज पर निर्माण कंपनी को मिला झकरकटी बस अड्डा, आधुनिकीकरण के लिए नापजोख शुरू

 

संबंधित समाचार